अररिया, अगस्त 25 -- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री व प्रांतीय नेता करेंगे शिरकत एमपीएस खेल ग्राउंड में होगा सम्मेलन,तैयारी शुरू फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आगामी 28 अगस्त को भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल ग्राउंड में आयोजित होगा। जिसमें बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी,लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक वेद प्रकाश पांडेय,मंत्री महेश्वर हजारी,पूर्व सांसद कविता सिंह सहित कई नामचीन नेता शिरकत करेंगे।एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दलों के नेताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ...