हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार के दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के दलों के बीच शुक्रवार को दिनभर बैठकों का दौर चला। बैठकें पटना से लेकर दिल्ली तक होती रही। नामांकन शुरू होने के बाद भी सीटों की साझेदारी नहीं होने को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। हालांकि दोनों गठबंधन के वरीय नेता सार्वजनिक तौर पर यह कहते रहे कि हमारे बीच सहमति बन गई है। आज-कल में औपचारिक एलान हो जाएगा। मगर घोषणा होने तक किस दल के खाते में कितनी सीटें आएंगी, इस पर संशय बरकरार है। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर जदयू और भाजपा के वरीय नेताओं की बैठक हुई। भाजपा और जदयू के बीच सीटों के तालमेल को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर दोपहर में बैठक हुई। 45 मिनट तक चली इस बैठक में दोनों ही पार्टियों द्वारा लड़ी ...