मधुबनी, सितम्बर 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बिहार में एक बार फिर मजबूती के साथ एनडीए सरकार बनाने जा रही है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सिंचाई के क्षेत्र में किये गये विकास के कार्य एवं वर्तमान में 125 युनिट बिजली फ्री, पेशन राशि को 4 से 11 सौ करना, महिला उद्यमियों के लिए 2 लाख 10 हजार तक की सहायता राशि एवं जीविका दीदी, ममता ,आशा कर्मियों के मानदेय में जो अभूतपूर्व वृद्धि हुई है इसका सीधा लाभ आने वाली चुनाव में दिखने को मिलेगा । बेनीपट्टी के ब्रह्मपुरा पंचायत के चतरा गांव में 14 लाख 99 हजार 127 रूपये की लागत से आरडब्लूडी पथ से श्रीकांत मंडल के घर मध्य विद्यालय पक पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए रविवार को एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कही। इससे पूर्व ठाकुर ने कपसिया पंचायत दुर्गामंदिर के निकट 6 लाख की लागते से सामुदायिक भवन की सुरक्षा दीवार एवं...