नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को अपने काउंसिल बैठक में नागरिक अवसंरचना में सुधार, सार्वजनिक सेवाओं के उन्नयन और नागरिक कल्याण को बढ़ावा देने हेतु कई प्रमुख प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि इस बैठक में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर नाइट फूड बाजार स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इस योजना के तहत, 50-60 फूड ट्रक रोजाना रात 10:30 बजे से सुबह 1:00 बजे तक चलेंगे, जो विविध प्रकार के भोजन विकल्प प्रदान करेंगे और नागरिकों और आगंतुकों के लिए रात्रिकालीन अनुभव को समृद्ध बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस अवधारणा को देश के अन्य हिस्सों में सफल नाइट मार्केट्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (...