गढ़वा, दिसम्बर 23 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पटना से आई 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने प्रखंड सह अंचल कर्मियों को आपदा से बचाव और सुरक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। सब इंस्पेक्टर कवि रंजन शर्मा, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल गुलशन कुमार के साथ आधा दर्जन से अधिक सहायकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भूकंप से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु निकालने की विधि, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग व मूविंग तकनीक, आग से बचाव, रस्सी से रेस्क्यू, अग्निशमन यंत्र के उपयोग, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) निर्माण, सड़क सुरक्षा, हीट स्ट्रोक से बचाव सहित विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। मौके पर बीडीओ विकास पांडेय, सहायक राहुल ...