कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल किड्स प्रीमियर लीग में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जैन बुक इलेवन ने सुककूर इलेवन को दो विकेट से हराया। दूसरे मैच में एनटी क्रिकेट एकेडमी ने सूरज गुप्ता इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में सुककूर इलेवन की पूरी टीम 16.5 ओवर में महज 66 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से शुभ गुप्ता ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। गेंदबाजी में नमन पाठक ने तीन व सूर्या ने दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी जैन बुक इलेवन ने 15.2 ओवर में आठ विकेट पर 67 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से श्लोक निषाद ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में आनंद ने तीन विकेट लिए। श्लोक निषाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में सूरज गुप्ता इलेवन की प...