भागलपुर, सितम्बर 19 -- एनटीपीसी सहित कहलगांव के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ मनायी गई। वहीं एनटीपीसी परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल ने प्लांट एवं आवासीय परिसर में आयोजित पूजा में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक परिवारजन इस अवसर पर एक साथ जुटे। श्रमिकों की आस्था और सम्मान से सजी विश्वकर्मा पूजा को श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। 450 संविदा श्रमिकों को उनके समर्पण और ईमानदार काम के लिए उपहार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत भी की गई। 'स्वच्छोत्सव थीम के तहत परियोजना प्रमुख के नेतृत्व में कर्मचारियों और संविदा श्रमिकों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता और सतत विकास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। पर...