बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी बरौनी की सामुदायिक गतिविधियों के तहत शुक्रवार को एक समझौता हुआ। इसके तहत पूरे जिले के प्रमुख स्थानों चौक-चौराहों, खेल मैदानों, बाजारों और सामुदायिक स्थलों पर 89 हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से जिले की तस्वीर रोशन होने वाली है। हाई मास्ट लाइट लगाने संबंधी सहमति पत्र एनटीपीसी बरौनी की ओर से परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला को सौंपा। बताया कि बेगूसराय एक बाढ़ प्रभावित जिला है। बरसात के समय या बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से ठहरना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग सड़कों या खुले स्थानों पर रोशनी के लिए इकट्ठा होते हैं। हाई मास्ट लाइटें लगने से न केवल सुरक्षित और रोशन क्षेत्र उपलब्...