हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का कन्वेयर बेल्ट दो घंटे तक अपनी मांगों को लेकर हाईवा संघ द्वारा बंद करवाया गया। इसका नेतृत्व हाईवा संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने किया। कोयला खदान से कन्वेयर बेल्ट द्वारा कोयल का ट्रांसपोर्टिंग बानादाग रेलवे तक किया जाता है। हाईवा संघ द्वारा टीपी आठ के पास मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक बंद किया गया था। इस संबंध में हाईवा संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पिछले महीने से पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं होने की वजह से हाईवा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग एनटीपीसी द्वारा बंद किया गया है।हाईवा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने को लेकर हाईवा संगठन ने कई बार कंपनी से मिलकर हईवा से ट्रांसपोर्टिंग चालू करने की बात रखी, परंतु नहीं सुनने पर अंततः मंगलवार को...