औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवीनगर में भी एकता दौड़ का आयोजन हुआ। एनटीपीसी बीआरबीसीएल टाउनशिप स्टेडियम में सीआईएसएफ और बीआरबीसीएल के कर्मचारियों की संयुक्त पहल पर एकता दौड़ निकाली गई। परियोजना के सीईओ दीपक रंजन देहुरी और सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा एम. रहमान के नेतृत्व में जवानों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीईओ दीपक रंजन देहुरी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी। उनके योगदान को याद करते हुए इस एकता दौड़ का आयोजन किया गया, ताकि लोगों में देशप्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा सदियों तक देशवासियों को मार्गदर्शन दे...