पटना, जनवरी 10 -- बाढ़ एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कोयले की राख ले जाने वाली पाइपलाइन फट गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे चिंतामणचक स्थित पुल के पास घटी। पाइपलाइन फटने का कारण अचानक ठंड के भारी दबाव बताया जा रहा है। पाइपलाइन फटने से कोयले की राख और केमिकल मिले पानी का फव्वारा तेजी से निकलने लगा जो आसपास के खेतों में फैल गया। किसानों का आरोप है कि इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और उनके खेत बंजर होने के कगार पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी प्लांट से कोयले की राख मिले पानी की निकासी पाइपलाइन में अचानक ठंड की वजह से दबाव बढ़ गया। उसके बाद पाइप ब्लास्ट कर गया। फिर तेज पानी के वहाव से आसपास के कई खेत में केमिकल और राख का मलबा मिला हुआ पानी फैल गया। इसकी सूचना प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन को द...