जमशेदपुर, जनवरी 26 -- एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी एंड टाटा स्टील फाउंडेशन में 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि कैप्टन अमिताभ, कौशल विकास प्रमुख, टीएसएफ विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता सिन्हा अतिथि श्री बी.के. सिंह, हमारे संस्थान के प्रचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय उपस्थित रहे। इस अवसर पर कप्तान अमिताभ कौशल विकास प्रमुख टीएसएफ ने देश के शहीदों एवं वीरों पर अपने विचार प्रकट किए एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आजादी का महत्व समझाते हुए वीरों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम संयोजक नकुल कुमार के पल्लवानी चौधरी, शिवाप्रसाद, वरुण कुमार , दीपक सरकार रितेश कुमार श्रीवास्तव शिरंजन मिश्रा,नेहा मंजुला प्रीति स्मृति वीणा इतिश्री सुमन कुमा...