उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। शहर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। खुले में कचरा जलाने पर रोक के बावजूद कूड़ा जलाया जा रहा है। बैग, लेदर थैले, रेक्सीन कवर में निकली रॉ मैटेरियल को दुकानदार खुद जला रहे है। यह स्थिति तब है, जबकि कूड़ा जलाने पर संबंधित व्यक्ति पर पांच से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाने का प्रावधान है। 32 वार्ड व ढाई लाख आबादी वाले शहर में रोजाना 55 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। शहर में साफ-सफाई और कचरा उठाने के लिए 566 के करीब सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। कूड़ा उठाने के लिए 32 वार्डों में 250 से ज्यादा हाथ ठेले लगाए गए हैं। इन ठेलों के माध्यम से सफाई कर्मी कूड़ा उठाने का कार्य करते हैं। सफाई कर्मी कूड़ा मोहल्ले के बाहर प्रमुख सड़क पर ही रख देते हैं। यहां से कूड़ा उठवाकर बॉयपास स्...