उरई, नवम्बर 1 -- उरई। जिले में संचालित स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं के संचालन की कमान अब एनजीओ एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के हाथों में सौंपी जाएगी। इससे गौशालाओं में व्यवस्थाएं बेहतर होगी और इनमें बंद जानवरों की देखभाल भी हो सकेगी। वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है। जबकि, शेष अस्थाई गोशालाएं ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की गोशालाओं में जानवरों के लिए उचित रखरखाव के इंतजाम न होने की शिकायतें प्राप्त होती है। इसको देखते हुए अब शासन द्वारा इनके संचालन के लिए गौशालाओं की कमान स्वैच्छिक संस्थाओ से लेकर इच्छुक व्यक्तियों के हाथों में सौंपी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिले संचालित अस्थायी एवं स्थायी गो-आश्रय स्थलों एव...