बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड परीक्षा में जिले की सीबीगंज यूपीएचसी पास हो गई है। यूपीएचसी को 82 प्रतिशत अंक मिले हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता और सभी स्टॉफ को बधाई दी है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर ने बीते एक अक्तूबर को परिणाम जारी किया। इसमें प्रदेश की दो यूपीएचसी को एनक्वास का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। सीबीगंज यूपीएचसी के साथ ही संभल की शाहपुर चमारान सब हेल्थ सेंटर को भी एनक्वास का प्रमाण पत्र मिला है। इसके साथ ही सेंथल स्वास्थ्य केंद्र भी सशर्त उत्तीर्ण हुआ है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि सीबीगंज यूपीएचसी को एनक्वास का प्रमाण पत्र मिल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...