गाजियाबाद, सितम्बर 18 -- एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने के आरोपी दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के बाद रोहित गोदारा गैंग ने धमकी दी है। रोहित गोदारा नाम से एक फेसबुक अकाउंट से इसे धर्म की लड़ाई बताते हुए कहा गया कि उसके साथी ढेर नहीं शहीद हुए हैं। गोदारा ने कहा कि वह ऐसा काम करेगा जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। पोस्ट वायरल होने के बाद अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। गाजियाबाद एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र के रूप में हुई है। बाकी बागपत निवासी नकुल और विजय अभी फरार हैं। मारे गए दोनों पेशेवर शूटर थे। रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग के सदस्य थे। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम था। यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर गोली चलाने वाला दूसरा, फर्जी एनकाउंटर में अरुण ...