कटिहार, दिसम्बर 12 -- कटिहा, निज प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा एनओसी मिलने में देरी के कारण नगर निगम अंतर्गत रेल क्षेत्र में सड़क, नाला निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। नगर निगम द्वारा योजना से संबंधित कार्यो को लेकर एनओसी निर्गत करने को लेकर पत्र लिखा था। अब तक एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संबंधित वार्ड के पार्षद के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर एनओसी निर्गत करने का आग्रह किया। एडीआरएम ने डीआरएम से मिलकर इस संबंध में सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया। वार्ड संख्या 13 में खुले नाला के उपर ढ़क्कन, सड़क मरम्मत, वार्ड 13 के पार्क एवं घाट का जीर्णोद्धार कार्य एनओसी नहीं मिलने के कारण अधर में है। वहीं वार्ड 14 में छठ घाट, मनिहारी मोड़ बांस चटाई दुकान से जीआरपी चौक...