बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति को एक विभाग से एनओसी दिलवाने के नाम पर चार लाख रुपये लेकर हड़प लिए गए। काम न होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने इंकार कर दिया। पीड़ित ने लखनऊ के आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर की मानसरोवर कालोनी के पीड़ित गजेंद्र सिंह परिहार ने नगर कोतवाली में एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि उसे एक विभाग की एनओसी की आवश्यकता थी, जिसके लिए उससे लखनऊ निवासी एक व्यक्ति ह्देश श्रीवास्तव ने संपर्क किया और एनओसी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर उसके द्वारा चार लाख रुपये अपने एकाउंट से ट्रांसफर कर दिए गए। एनओसी न मिलने पर पीड़ित के द्वारा आरोपी से रुपये वापस मांगे गए, किंतु आरोपी ने इंकार कर दिया। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट द...