बागपत, सितम्बर 6 -- काठा गांव के एनएस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंधक आनंद चौधरी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद कर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। समिति सदस्यों अनिल कुमार व प्रदीप कुमार ने शिक्षक को ज्ञान, संस्कृति व जीवन मूल्यों का संचारक बताया। प्रधानाचार्या अंजना सरन ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर 11वीं-12वीं के छात्रों में हैड बॉय-गर्ल चुनाव व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई, जिसमें श्वेता शर्मा व विकास कुमार विजयी रहे। इस दौरान प्रदीप कुमार, विपुल ढाका, विक्रांत दीक्षित, पंकज कुमार, आकाश शर्मा, विकास कुमार, भारत व गौरव आदि लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...