नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) और सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के आपसी सहयोग से काम करेंगे। उन्होंने इसके लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके चिकित्सा सेवा, शोध और शिक्षा में नए मानक स्थापित किए जाएंगे। इस समझौते के तहत एआई का उपयोग बीमारियों की प्रारंभिक पहचान, व्यक्तिगत उपचार, जटिल रोगों जैसे मधुमेह, हृदय, गुर्दा और न्यूरोलॉजिकल रोगों में किया जाएगा। एआई जनोमिक्स, प्रोटिओमिक्स और मेटाबोलोमिक्स को रेडियोमिक्स के साथ जोड़कर व्यक्तिगत उपचार विकल्प तैयार करेगा। यह पहल अस्पताल और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीच पहली बार इस तरह का सहयोग है, जो शैक्षणिक शोध और...