चाईबासा, दिसम्बर 30 -- चाईबासा, संवाददाता। 10 जनवरी को एनएसयूआई लोकभवन का घेराव करेगी। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनीष गोप ने आयोजित कार्यक्रम पर सोमवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा छात्रवृत्ति के नाम पर ओबीसी के छात्रों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह कि राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति के मद में केंद्र सरकार से 2023-24 में 271 करोड़ रुपये मांगे और केंद्र सरकार ने भुगतान सिर्फ 77 करोड़ ही किया। पुनः 2024-25 में 253 करोड़ रुपए मांगे गए और मिले सिर्फ 33 करोड़, 2025-26 में 370 करोड़ मांगे गए और मिले 13 करोड़ रुपए। भाजपा के नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए। मौके पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि केंद्र सरकार यह इलजाम लगा रहा है कि राज्य सरकार ने उपयोगिता प्रमाण पत्र...