हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई, संवाददाता। एनएसयूआई द्वारा 11 जनवरी को वाराणसी में वोट चोरी और मनरेगा का नाम बदलने जैसे जनविरोधी फैसलों के विरोध में किए गए शांतिपूर्ण छात्र आंदोलन के दौरान हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय, अलोकतांत्रिक और संविधान प्रदत्त अधिकारों का खुला उल्लंघन है। प्रदर्शनकारियों को जबरन हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हसन अहमद ने कहा यदि दोषी पुलिस अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई सड़क से सदन तक अपना संघर्ष और तेज करेगी। वह...