वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एनएसयूआई के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय की ओर से सोमवार को फेसबुक पर 2.09 मिनट के एक वीडियो पोस्ट के बाद मंगलवार को लंका तथा भेलूपुर में जवाहरनगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री का संसदीय जनसंपर्क कार्यालय मार्ग छावनी बना रहा। पोस्ट वीडियो में मंगलवार को धरना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया था। यह आह्वान मनरेगा और एसआईआर के मुद्दे पर गत रविवार को एनएसयूआई तथा यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में था। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीना के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। गुरुधाम चौराहा और बीएचयू गेट पर भी फोर्स थी। गुरुधाम चौराहे से जवाहर नगर ए...