मुरादाबाद, जनवरी 14 -- वाराणसी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में बुधवार को जिला व महानगर के कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किया गया यह कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और शांतिपूर्ण विरोध के संवैधानिक अधिकार का खुला उल्लंघन है। इस मौके पर विनोद गुंबर, महानगर उपाध्यक्ष नजाकत अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, अधिवक्ता अरशद परवेज, रिजवान रईस, पार्षद मौअज्जम अली, कमर सलीम, सफदर अब्बास जैदी, विवेक अग्रवाल, श्याम सरन अधिवक्ता, कृपाल सिंह, महबूब अली, श्याम बाबू वाल्मीकि, अमीऊल हसन जाफरी, मुशाहिद चौधरी व अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...