बागेश्वर, जनवरी 10 -- अंकिता हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति मिलने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में मौन यात्रा निकाली। उन्होंने जांच के शामिल बिंदुओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिलेगा वह चुप नहीं रहेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष शैलानी आर्या के नेतृत्व में एनएसूयआई कार्यकर्ताओं ने कांडा बाजार में मौन यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश के निर्देशों में की जाएगी या नहीं। सीबीआई जांच कितने समय के अंदर की जाएगी, तथा इस मामले से जुड़े वीआईपी को इस जांच के दायरे में रखा जाएगा या नहीं। तीन सवाल खड़े किए हैं। इस मौके पर सागर जोशी छात्र संघ अध्यक्ष बागेश्वर, खुशी जोशी सह सचिव छात्रसंघ कांडा, दीया धपोला, आयुषी भंडारी, पूजा धपोला, गरिमा धाम...