गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वृंदा क्रिकेट मैदान में सोमवार को वृंदा कप का पहला लीग मैच खेला गया। एनएसजी अकादमी और सेंट टेरेसा अकादमी के बीच मैच हुआ जिसमें एनएसजी अकादमी ने 118 रन से जीत हासिल की। सेंट टेरेसा अकादमी ने टॉस जीता और एनएसजी क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। एनएसजी अकादमी ने 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। कप्तान प्रथम ने 110 रन की शतकीय पारी खेली और कियान शर्मा ने 69 रन बनाए। विरोधी टीम से अद्विक और अर्जुन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट टेरेसा अकादमी 18.2 ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई। कप्तान श्रेवान ने 27 और अर्जुन शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। एनएसजी अकादमी से गेंदबाजी में किवान शर्मा ने तीन और दक्ष ने दो विकेट लिए। कियान शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पु...