शामली, जनवरी 20 -- विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गई। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लेखन के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश प्रदर्शित कर नागरिकों को जागरूक किया। महाविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि सड़क और यातायात सुरक्षा का आरंभ हमें अपने परिसर से ही करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। कॉमर्स विभाग प्रभारी डॉ. हंसराज पंवार ने बताया कि भारत में यूरोपीय देशों के मुकाबले वाहन अनुपात दस प्रतिशत ही है, जबकि सड़क दुर्घटनाओं का अनुपात दस गुना है। इसलिए सड़क सुरक्षा जागरूकता एक महत्वपूर्ण विषय है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने बताया कि अधिकतर सड़क ...