रांची, नवम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के हिंदी विभाग की एनएसएस स्वयंसेवक आराधना कुमारी ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा बच्चे को उसकी मां से मिलवाया। सोमवार को जब आराधना पिस्का मोड़ स्थित फैशन सिटी मॉल के पास से गुजर रही थीं, तभी उन्हें लगभग तीन वर्ष का एक छोटा बच्चा अकेले भटकता हुआ मिला। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम अर्चित और पिता का नाम राजू बताया। यह पता चला कि वह खेलते हुए अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर आ गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आराधना ने मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती से तुरंत परामर्श लिया। उनके निर्देश पर आराधना ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 पर सूचना दी और बच्चे को सुखदेव नगर थाना लेकर पहुंचीं। थाने में आराधना की बातचीत गैर-सरकारी ...