मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनमें नेतृत्व एवं सेवा भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। सीसीएसयू कैंपस के अटल सभागार में मंगलवार को हुई एनएसएस की समीक्षा बैठक में यह बात विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.मंजू सिंह ने कही। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्य, नए नियम एवं पंजीकरण प्रक्रिया को समझाते हुए युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय निदेशालय से युवा अधिकारी राजेश तिवारी ने कहा कि एनएसएस समाज में सकारात्मक बदलाव की आधारशिला है। समन्वयक डॉ.दुष्यंत चौहान ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को केवल सेवा ही नहीं बल्कि समाज के लिए जागरुक और जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर देता है। शोध निदेशक प्रो.वीरपाल ने युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर जुटे रहने...