भभुआ, मई 27 -- भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की एक और दो इकाई की महिला स्वयंसेवकों का चैनपुर के संस्कर्म विद्यालय में आवासीय शिविर के छठे दिन देश में फैल रही कोरोना बीमारी व उससे बचाव के उपाय को लेकर स्वयं सेवकों के बीच चर्चा की गई। एनएसएस पदाधिकारी ने बताया कि देश में कई जगहों पर कोरोना के बढ़ने की सूचना मिल रही है। हालांकि हमलोगों की तरफ इस तरह की कोई चर्चा नहीं है। लेकिन, हमें सचेत रहने की जरूरत है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुमन सिंह एवं डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आवासीय शिविर की शुरुआत गायन से कराई गई। मौके पर छोटेलाल पांडेय, संजीव कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार देव, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, सच्चिदान...