कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना सौरभ शर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार "विकसित भारत युवा संसद 2026" कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक माई भारत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं। सौरभ शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर 2025...