नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के एक टेक्नीशियन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित टेक्नीशियन ने एक कर्मचारी पर ड्रिल मशीन को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के रहने वाले भागचंद एनएमआरसी में टेक्नीशियन हैं। वह जैतपुर स्थित एनएमआरसी के स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं। भागचंद ने पुलिस को बताया कि एनएमआरसी में काम करने वाले रामसिम्बल ने गुरुवार को एक ड्रिल मशीन को लेकर उनके साथ मारपीट की। आरोपी ने कहा कि उन्होंने उसकी ड्रिल मशीन नहीं दी। पीड़ित ने बताया कि मारपीट में चोट लगने से उनके एक हाथ में फैक्चर हुआ है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस...