बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महामंत्री एम राघवैया से दपू रेलवे मेंस कांग्रेस महामंत्री एनएल कुमार के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान दपू रेलवे जोन के कर्मचारियों से जुड़ी गंभीर समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गई। बैठक में यह साफ तौर पर कहा गया कि दपू रेलवे जोन में रेलकर्मियों की संख्या के हिसाब से आवासीय क्वार्टर बेहद कम हैं। मजबूरी में रेलकर्मियों को बाहर पब्लिक क्षेत्रों में महंगे किराए पर रहना पड़ रहा है। आवासीय भत्ता दिए जाने की प्रक्रिया को जानबूझकर इतना उलझा दिया गया है कि कर्मचारी परेशान और शोषित हो रहे हैं। साथ ही कर्मचारियों का यात्रा भत्ता व ओवरटाइम भुगतान लंबे समय से लटका हुआ है, जिसका तत्काल निपटारा होना चाहिए। चर्चा के दौरान गत यूनियन चुनाव में द...