हापुड़, अगस्त 30 -- कार सवार दो बदमाशों ने गाजियाबाद के डासना बस अड्डा से एक कारपेंटर को लिफ्ट देकर हथियारों के बल पर उसके बैग में रखे कपड़े, मोबाइल फोन और सात हजार रुपये लूट लिए। बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के बाद पीड़ित कारपेंटर को फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह बाबूगढ़ पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। बिजनौर जनपद के गांव रायपुर मलूक निवासी सचिन कुमार ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह गाजियाबाद में कारपेंटर का काम करता है। 28 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे, वह घर लौटने के लिए डासना बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां एक पुरानी ग्रे रंग की कार खड़ी थी। जिसमें चालक 30 व...