जमुई, जनवरी 23 -- बरहट । निज संवाददाता मंगलवार की रात नुमर निवासी रंजीत यादव की मौत सड़क दुघर्टना में मनुष घट्टा पुल के समीप हो गई। इसके पहले कुशेश्वर यादव व प्रभु यादव की मौत भी इसी पुल के निकट सड़क दुघर्टना में हो गई।यह एक दो हादसा नहीं बल्कि ऐसे दर्जनों लोगों ने पांडो चौक से लेकर नुमर, खादी ग्राम तथा हीरा बाबा जख के पास अपनी जान गंवा चुके हैं। एन एच 333 का मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग का यह इलाका अब सड़क नहीं मौत का रास्ता बन चुका है। बीते कुछ वर्षों में महज एक किलोमीटर के दायरे में हुई सड़क दुर्घटनाओं ने कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकतर हादसे हाइवा, ट्रैक्टर और बालू लदे भारी वाहनों की चपेट में आने से हुई है। लेकिन घटना पीडि़त परिजनों का सड़क जाम तथा जिला प्रशासन का मुआवजे का आश्वासन तक सिमट कर रह गया है। जबक...