बांका, दिसम्बर 27 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा टू बरबीघा एनएच 333 ए अंतर्गत बांका जिले में प्रस्तावित बाईपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों को मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को लौढ़िया खुर्द पंचायत के लखपुरा स्थित पंचायत भवन में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन जिला भू-अर्जन शाखा, बांका द्वारा किया गया।कैंप में पंजवारा एवं लौढ़िया खुर्द पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में हितबद्ध रैयत पहुंचे, जहां उन्होंने एलपीसी, मुआवजा भुगतान एवं संबंधित दस्तावेजों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रणजीत कुमार एवं बाराहाट अंचलाधिकारी विकास कुमार की अगुवाई में रैयतों की बातों को गंभीरता से सुना गया। अधिकारियों ने बताया कि जिन रैयतों का एलप...