जहानाबाद, जुलाई 9 -- घायलों में चार युवकों को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच किया गया है रेफर स्कॉर्पियो से निकालकर आसपास के लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 33 डॉक्टर विजय कुमार के क्लीनिक के पास सोमवार की रात करीब 11 बजे के अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो पलट गयी। जिसमें स्कार्पियो सवार पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों के द्वारा गाड़ी से निकाल कर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज किया गया। इस दौरान चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। जिन घायलों को पीएमसीएच भेजा गया है जिसमें नोनिया बिगहा निवासी मुन्नू कुमार 20 वर्ष, गुलशन कुमार 22 वर्ष, जिनपुरा निवासी रंजन कुमार 23 वर्ष एवं अभिषेक कुमार 23 वर्ष...