जमशेदपुर, जून 19 -- जमशेदपुर। लगातार बारिश ने शहर में हालात बिगाड़ दिए हैं। पारडीह काली मंदिर के पास एनएच-33 पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां एलिवेटेड पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क जलमग्न हो गई है। नतीजतन, पारडीह से लेकर बालीगुमा तक रांची जाने वाली दिशा में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार, हाईवे किनारे नालियों की सफाई नहीं होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी सड़क पर फैल गया है। आशियाना वुडलैंड से गुजरने वाले हिस्से में हालात और भी खराब हैं। हाईवे किनारे की नालियां पानी से लबालब हैं, जिससे सड़क पर बहाव बढ़ गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि छोटी गाड़ियां पानी में आधी डूबी नजर आ रही हैं, मानो सड़क नहीं, कोई तालाब हो। कई बाइक और ऑटो जलभराव में ...