जहानाबाद, जनवरी 16 -- काको, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बरबट्टा गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार काको की ओर से अपने घर बरबट्टा गांव लौट रहा था। इसी दौरान बरबट्टा गांव के समीप उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल युवक...