सहरसा, जून 10 -- सत्तरकटैया, एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार में एनएच 327 ई सड़क निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू होगा। डीएम दीपेश कुमार ने सोमवार को सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के बिहरा पटोरी बाजार का घूम घूमकर जायजा लेते उपलब्ध जमीन में एक सप्ताह में एनएच 327 ई सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के रास्ते में आने वाले अवैध स्ट्रक्चर टिन शेड, छज्जा आदि को तोड़कर हटा दें। उन्होंने बाजार में जगह-जगह फीता गिराकर अपने समक्ष मापी करवाते हुए देखा कि कितना स्ट्रक्चर टूटेगा। यह भी देखा कि कहां से कहां तक सड़क निर्माण और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी। डीएम ने खादी भंडार बिहरा पास गाड़ी से उतरकर पैदल पूरे बाजार, नवहट्टा मोड़ होते स्टेट बैंक पंचगछिया तक का जायजा लिया और निरीक्षण किया। इस दौरान साथ चल रहे अ...