सिमडेगा, मई 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एनएच 320 जी में बानो-मनोहरपुर पथ के बांकी के पास गुरुवार को एक हाथी के आ जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया। हाथी काफी देर तक धीरे-धीरे सड़क पर ही चलता रहा और हाथी के पीछे सैकड़ों ग्रामीण भी चल पड़े। भीड़ में कुछ लोग वीडियो बनाने में जुट गए और कुछ सिर्फ देखने की उत्सुकता में हाथी के काफी नजदीक पहुंचकर हाथी के पीछ़े भागने लगे। इसमें बच्चों, बुजुर्गो की संख्या ज्यादा था। सड़क में चल रहा हाथी शांत दिखाई दे रहा था। लेकिन उसके आसपास जमा हो रही भीड़ एक बड़े खतरे का संकेत दे रही थी। ग्रामीणों में कोई भय नहीं था। जबकि जानकार बताते हैं कि जंगली हाथी का मूड पलभर में बदल सकता है। यदि हाथी अचानक आक्रामक हो जाय, तो यह भीड़ पलभर में उसकी चपेट में आ सकती थी। ऐसी स्थिति में भगदड़ मचने और कई लोगों के घायल होने की आशंका ...