भागलपुर, अक्टूबर 11 -- नवगछिया।निज संवाददाता। गोपालपुर और रंगरा थाना की सीमा पर मकंदपुर चौक से आगे एनएच 31 पर चाप पहिया वाहन के धक्के से हरनाचक निवासी 10 वर्षीय बालक सीटू कुमार उर्फ शिवम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय बालक अपने पिता डब्ल्यू यादव से मिलने गया था। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पड़ोसी ऑटो चालक ने बालक को उठाकर घर पहुंचाया। जिसे देखकर उसकी मां ललिता देवी बेहोश हो गई। परिजन बालक को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे के शव को गोद में लिए दहाड़ मारकर रो रही थी मां बेटे के शव को गोद में लिए मां ललिता देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। वह कह रही थी कि हो बेटा कहां चल्लो गेलो हो। वहीं मृतक का चाचा कह रहा था कि हम्में कहे रहिए नय जाय ल बात नै रखलके हो बाबू। बड़ी बहन कोमल भाई के शव पर चीख चीख कर रो ...