खगडि़या, जनवरी 26 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में कचर प्रबंधन के लिए स्थायी जगह नहीं होने के कारण इसे इधर उधर डंप किया जा रहा है। एनएच 31 किनारे बलुआही से परमानंदपुर के बीच में डंप किया जा रहा है। इधर कचरा से उठ रहे धुंआ भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद के क्षेत्र के विस्तार होने के बाद से कचरा की मात्रा में भी इजाफा हो गया है। ऐसे में कचरा प्रबंधन के लिए स्थायी जगह नही होना परेशानी का सबब बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सफाईकर्मी कचरा फेंकने के बाद उसमें आग भी लगा देते हैं। हालांकि कचरा गीला होने के कारण कचरा पूरी तरह से जल नहीं पाता हैऔर कचरा से धुंआ उठने के कारण परेशानी होती है। लोगों की मानें तो बताते हैं कि धुंआ उठने से एनएच 31 से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का भी सामना करन...