दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। केंद्र सरकार ने दरभंगा को एक और बड़ी सौगात दी है। दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव को बेहतर सड़क संपर्क देने के लिए एनएच 27 पर ट्रम्पेट इंटरचेंज और अंडरपास निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इससे यातायात सुगम होगा। परिवहन, पर्यटन व संस्कृति की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि इससे दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के लिए बेहतर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, तेज, सुरक्षित और सुगम आवागमन तथा आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। बता दें कि ट्रम्पेट इंटरचेंज एक प्रकार का रोड इंटरचेंज होता है। इसमें एक सड़क दूसरी सड़क के ऊपर या नीचे से गुजरती है और दोनों सड़कों के बीच वाहनों को दाएं या बाएं मुड़ने के लिए विशेष लेन होती है। इसमें एक लेन ऊपर की ओर और दूसरी नीचे की ओर जाती है, जिससे वाहनों को आसानी से और सुरक्...