गोपालगंज, अक्टूबर 4 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बसडीला के पास एनएच-27 पर बन रहे फ्लाईओवर के दोनों ओर की सड़क बदहाल हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और टूट-फूट होने से यहां से गुजरना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है। छोटे-बड़े सभी वाहन चालक रोजाना जोखिम उठाकर इस मार्ग से गुजरने को विवश हैं। शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो गई। इसी दौरान एक ई-रिक्शा पानी से भरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। रिक्शे पर सवार दो महिलाओं और दो बच्चों सहित कुल चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया। स्थानीय अरविंद मिश्रा ने बताया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ...