हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर पूर्वी लेन के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवर ब्रिज पर मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एनएचएआई की एम्बुलेंस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। एनएचएआई की एंबुलेंस से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जबकि डायल 112 की पुलिस ने मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पचकुरवा निवासी स्व. अजय सिंह का पुत्र प्रणव कुमार था। वहीं घायल युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र निवासी पशुपति कुमार के पुत्...