औरंगाबाद, जनवरी 11 -- जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर लगातार हो रहे हाईवा हादसों ने लोगों में डर और आक्रोश बढ़ा दिया है। इस सड़क पर अधिकांश मौतें तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से हो रही हैं। शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामाबांध बस स्टैंड के समीप एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दिन रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के पास एनएच-139 पर एक अन्य भीषण हादसे में बुलेट सवार 65 वर्षीय महिला की हाईवा से कुचलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर शायद ही कोई सप्ताह ऐसा गुजरता हो जब किसी की जान न जाती हो। सड़क का चौड़ीकरण न होने और भारी वाहनों के लगातार परिचालन से आवागमन कठिन हो गया है। सड़क पर वाहनों के साइड लेने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। हाईवा चालकों द्वारा तेज...