औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर हाइवा वाहनों का अनियंत्रित परिचालन आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। झारखंड से बिहार की ओर गिट्टी, डस्ट और अन्य सामग्रियों की भारी मात्रा में ढुलाई की जा रही है, लेकिन इन भारी वाहनों के संचालन में यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई हाइवा चालक न तो प्रशिक्षित हैं और न ही वाहनों में सह चालक रहते हैं, जिससे लंबी दूरी और लगातार ड्राइविंग के दौरान दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग के कारण राजमार्ग पर हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। घनी आबादी वाले इलाकों, मोड़ों और बाजार क्षेत्रों में हाइवा का तेज गति से गुजरना लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है। सड़क पर गिरते गिट्टी की धूल से दृश्यता प्रभावित होती है,...