लातेहार, जनवरी 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सांसग व बारी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बनहरदी कोयला परियोजना क्षेत्र में जमीन से जुड़ी त्रुटियों में सुधार तथा कुड़ू से उदयपुरा तक निर्माणाधीन एनएच फोरलेन सड़क से प्रभावित रैयतों की समस्याओं को लेकर शनिवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की। ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया कि हालिया सर्वे में व्यापक स्तर पर जमीन संबंधी त्रुटियां हुई हैं। इसके कारण रैयतों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई कोयला परियोजनाएं आई हैं, लेकिन जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ियों के चलते वास्तविक रैयत मुआवजा और अन्य अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीण अनुआ उरांव समेत अन्य रैयतों ने यह भी बताया कि कुड़ू से उदयपुरा तक हो रहे एनएच फोरलेन सड़क निर...