संभल, जून 6 -- बहजोई। मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव पाठकपुर के निकट बुधवार को सुबह 11 बजे करीब अचानक से संतुलन बिगड़ने से बाइक पर बैठी महिला मुन्नी देवी निवासी गांव अटौरी थाना हजरतनगर गढ़ी सड़क पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन महिला को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को चन्दौसी रेफर किया गया। महिला के भतीजे रोहित ने बताया कि वह हाईवे पर गांव पाठकपुर के निकट पेट्रोल पंप के निकट से गुजर रहा था। आगे चल रहे बाइक सवार ने अपनी बाइक अचानक से मोड़ दी। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...